Privacy Policy
‘हमनिवेश’ वेबसाईट use करने से पहले कृपया हमारी privacy policy समझ लें
इस वेबसाईट पर उपलब्ध सभी information पर ‘हमनिवेश’ और उसके promoter का एकाधिकार है। आप इसका विधिसम्मत प्रयोग करेंगे और इसका commercial use नहीं करेंगे।
कोई भी undesired application अपलोड नहीं करेंगे जिससे किसी व्यक्ति, कम्प्यूटर अथवा इस वेबसाईट को किसी प्रकार से नुकसान हो। ऐसा करने पर उचित प्रावधानों के तहत आपके विरुद्ध legal action लिया जा सकता है।
वेबसाईट पर भेजे आपके messages पर promoter का अधिकार होगा। आपका message किसी व्यक्ति, समाज, जाति या धर्म को ठेस पहुँचाने वाला नहीं होना चाहिए अन्यथा promoter उसे वेबसाईट से हटा सकता है। प्रायोजक को यह भी अधिकार है कि किसी user को, बिना सूचना दिए, ‘हमनिवेश’ वेबसाईट में प्रवेश करने से वंचित कर दिया जाए।
इस वेबसाईट को virus, malware आदि हानिकारक तत्वों से मुक्त रखा जाता है तथापि ‘हमनिवेश’ वेबसाईट के उपयोग से आपके कम्प्यूटर को होने वाली क्षति के लिए promoter जिम्मेदार नहीं होगा।
Investors की सुविधा के लिए कई अन्य वेबसाईटों के link ‘हमनिवेश’ पर उपलब्ध हैं। ये वेबसाईट third parties द्वारा संचालित हैं, जिनके ऊपर हमारा control नहीं है। इन वेबसाईटों के use करने का decision आपका अपना है। Third party websites के उपयोग से होने वाली किसी भी क्षति के लिए ‘हमनिवेश’ और उसके promoter जिम्मेदार नहीं होंगे।
इस वेबसाईट पर उपलब्ध informations विश्वस्त sources से एकत्रित की गयी हैं और हमारी यह कोशिश है कि आपको सार्थक व प्रामाणिक जानकारी मिले। फिर भी, हम किसी information के completeness व truthfulness की गारंटी नहीं लेते हैं।
इस वेबसाईट पर उपलब्ध जानकारियों में समय-समय पर बदलाव सम्भव है। इनके आधार पर लिए गए investing decisions की वजह से हुए किसी loss के लिए हम responsible नहीं होंगे। निवेश योग्य धन आपका अपना है। कृपया सभी documents को पढ़ और समझकर invest करें।
‘हमनिवेश’ वेबसाईट भारत में रहनेवाले हिन्दी भाषी investors के लिए खास तौर पर बनाया गया है। यद्यपि अन्य भाषा / देश के निवेशक भी इस वेबसाईट का उपयोग कर सकते हैं। तथापि अन्य देश के नियम-कानून का पालन करना ‘हमनिवेश’ का दायित्व नहीं होगा। इस वेबसाईट के उपयोग से उत्पन्न सभी विवादों का निपटारा हरिद्वार, उत्तराखण्ड के न्यायालयों के अधिकार क्षेत्र में ही होगा।
इस वेबसाईट पर अन्य वेबसाईट या उनके products के advertisement संबंधी सामग्री प्रदर्शित हो सकते हैं। इन website या उनके products की quality के लिए ‘हमनिवेश’ के promoter जिम्मेदार नहीं होंगे।
‘हमनिवेश’ के promoter को यह अधिकार है कि वह इस वेबसाईट पर उपलब्ध जानकारियों में जब चाहे बदलाव करे। यदि आप इस वेबसाईट का उपयोग कर रहे हैं तो यह माना जाएगा कि आप सभी नियम व शर्तों को मानते हैं।